You are currently viewing इश्क़

इश्क़

ढलती शाम की दहलीज़ पर….
हाथ में हाथ डाले,अलविदा के वक़्त
जो हमनें शहर के बाहर,शज़र लगाया था….
दे आता हूँ,उसको अपने आँसुओं की नमी….|

तुम्हारी अंतिम प्रेमपत्र को,बटुए में छिपाकर
कल मै भी छोड़ आया,वो शहर…. .
सफ़र-ए-रोज़गार के सिलसिले में,तुम्हारी यादों में
ठहरा एक रात उस शहर में…..
लड़खड़ाते पाँवो से,पहुँच गया पेड़ के पास…..|

पता है तुमको…..
दो बसंत के थपेड़े झेलकर,
सहर में,रवि की पहली किरण से
उसमे दो फूल खिल गए है…..|

तुम्हारे शब्दों को सीने से लगाकर
उसकी छावँ में बैठकर,चिल्ला उठता हूँ….
कि आ जाओ लौट कर तुम,
और मुकम्मल कर दो,इश्क़ के दस्तूर को….|
पता है मुझे तुम नहीँ आओगी
कभी नहीँ आओगी…..

कभी चली आना तुम,एकाकी बदन लिए
उसी पेड़ के नीचे मेरी हसरतों की मज़ार है….|
चढ़ा देना मज़ार पर दोनों फूल तोड़कर…..
हसरतों को दफ़्न करके मै बन गया हूँ,
आज के इंसान सरीखा……|

भाव,मर्म,से कोसो दूर,
इश्क़ बिना भी धड़क रही मेरी धड़कन…..
लेकिन थमेगा कभी सफ़र,हमारी ज़िन्दगी का…..|
फिर..
नीले आकाश में हम दोनों फिर बना लेंगे…..
अपने प्यार का आशियाना…..
जहाँ सिर्फ इश्क़ खिलेगा
सिर्फ इश्क़

– रवि सिंह रैकवार