You are currently viewing नाता

नाता

कुछ ख्वाब ऐसे भी रहे
जिन्हें ना पलकें मिली
ना आँसुओं का साथ मिला
जिन्हें ना रात की नींद नसीब हुई
ना भोर की हक़ीक़त का साथ मिला
मेरा ऐसे ख्वाबों से ही नाता है

जब जब आँखों में ख्वाब कोई सुनहरा सज गया
क़िस्मत की लकीरों को अखर गया
हासिल हो भी जाती किसी एक को तो उसकी मंज़िल
पर ज़िंदगी की उलझनों ने ऐसा जाल बुना
की हक़ीक़त के द्वार आते आते
सपना, सपने की तरह बिखर गया
हर बार जिन्होंने जीत की दहलीज़ पे दम तोड़ा
मेरा ऐसे ही प्रयासों से नाता है

सपनो की टूटन ने भर दिया नैराश्य मेरे अंदर
ऐसे में कैसे मैं नाद विजय का सुन पाता
जीत के द्वार जा जा कर ख़ाली हाथ लौटे जो प्रयास
उन्होंने ही सौंपा मुझे ये अन्धकार
ऐसे में कैसे मैं जग की सुंदरता देख पाता
टूटे सपने, विफल प्रयास, अनकही पीड़ा
ही जिनका भाग्य बनी हो
ऐसे हर शोषित मानस से मेरा नाता है

–  संजय यादव