You are currently viewing तुम्हारे जाने के बाद

तुम्हारे जाने के बाद

वो एक हंसी
जो तुम सँग हंसी थी
तुम्हारे जाने के बाद
फिर वैसा कभी हंस नहीं पाई

वो एक ख़्वाब जो
तुम्हारे कंधे पे
सर रख के देखा था
वो ख़्वाब फिर कभी
आंखों की राह से
गुज़रा नहीं

फिर उँगलियों ने कभी
किसी चेहरे के नक्श
छूने की ज़िद नहीं की
समझदार हो गयीं थीं
तुम्हारे जाने के बाद

वैसे लगता यही था कि
कुछ भी नहीं बदला
तुम्हारे जाने के बाद

  • पुष्पिंदर चागती भंडारी