You are currently viewing आख़िरी सेमेस्टर

आख़िरी सेमेस्टर

आखिरी सेमेस्टर में वे
समझने लगते हैं उस रोटी का मतलब
जिसे पहले सेमेस्टर में बनाते बनाते
दुहरा ली थी पूरी ज्यामिति

आखिरी सेमेस्टर में वे
समझने लगते है मुम्बई दिल्ली जाने का मतलब
हालांकि इससे पहले भी वे जाते रहे हैं
पर कभी घूमने कभी-कभी सेल्फी लेने

आखिरी सेमेस्टर में वे
अचानक रोज याद करने लगते हैं हाईस्कूल और इंटर
हालांकि उनका बस चले तो लौट आए यहीं
पर उन्हें बता दिया गया है तरक्की का मतलब

आखिरी सेमेस्टर में वे
सौदा कर आते हैं खुद का बढ़िया भाव देखकर
बाजार में मल्टीनेशनल बाजार में
खरीदने के लिए रोटी और जाने क्या-क्या

आखिरी सेमेस्टर के बाद वे
सोचते हैं कभी-कभी कि मैंने घर छोड़ दिया

हालांकि छोड़ चुके थे पहले ही
पर कब?
पता नहीं किसी को भी

क्योंकि
नहीं छोड़ता है घर ,कोई जानबूझकर

– राग रामेश्वर