You are currently viewing माई

माई

नज़र भर के फासले पर
रखती है सब पर नज़र
द्वार से ही टाल देती है
आती सब बलाएँ
लीपती है आँगन में
सुखदा नम माटी

होती है परेशान
जरा सा छींक दे बिटवा
रखती है ख़्याल
मुनिया की ऊंच नीच बात का

पहली उतरती रोटी से
पूजती है गौ माता
प्रेम से बनाती है
कलेवा अपने हाथों से

खुरच कर दाल की हांडी
बचे चावल खाकर हो जाती तृप्त
पाहुने आ जाए कोई तो
पाँच पकवान से थाल सजाती है

दिन भर रहती है मगन
घर आँगन के काम काज में
नींद नहीं दुआएँ जगी रहती है
रात भर बूढ़ी थकी आँखों में

– दीप