You are currently viewing ब्लैक एंड व्हाइट जिंदगी

ब्लैक एंड व्हाइट जिंदगी

मुझे नहीं आकर्षित करतीं रंगीन जिंदगियां,
मुझे पसंद है ब्लैक एंड व्हाइट जिंदगी,
वो जो बुजुर्ग हैं, जो मेरी आंख खुलने से पहले,
पूरा अखबार पढ़ लिया करते हैं,
उनके सिर के सफेद बाल मुझे आकर्षित करते हैं,
एक-एक बाल में समेटे दशकों का इतिहास,
उनकी कहानियों में झलकती ब्लैक एंड व्हाइट जिंदगी,
मुझे आकर्षित करती है,
मैं नहीं होता कभी लाल और पीला,
पर मैं अक्सर हो जाता हूं ब्लैक एंड व्हाइट,
कहानियों में अपने किरदार को ढूंढता हुआ,
पापा की जवानी की तस्वीर में अपने आप को खोजता हुआ,
मैं अक्सर हो जाता हूं ब्लैक एंड व्हाइट,
दुनिया के सभी रंग देखने के बाद,
जब मैं थक जाता हूं, तो आंखें मूंद लेता हूं,
तब दिखती है मुझे ब्लैक एंड व्हाइट जिंदगी,
इसीलिए मैं पसंद करता हूं इनको,
बजाय उस रंगीन ज़िन्दगी के,
जो कंक्रीट के इस जंगल मे,
छटपटाते हैं रंगों के लिए…

  • आकाश सिकरवार