You are currently viewing उनविंश

उनविंश

उनविंश का है यह प्रथम चरण
करती है लेखिनी अमर वरण
यह बीत चला है समय देख
शायद बदलेगी भाग्यरेख
अलसाई किस्मत जागेगी
रजनी भी तम संग भागेगी
जो बीत चुका वह कब लौटा
करते ही हैं सब समझौता
अब देखो आगे के पथ को
मत रोको जीवन के रथ को
मन निर्भय साहस को भर लो
दृण निश्चय आज अटल कर लो
यह वर्ष न यूँ ही जायेगा
कुछ आस नवल दे जायेगा
यह रात अमावस न होगी
ज्योत्सना सहित तमहर होगी
कल आँखों में सूरज होगा
मन सज्ज रणी रणधर होगा
घनघोर निराशा हारेगी
जीत सत्य हुंकारेगी
है आस की सब अच्छा होगा
जो झूठा है सच्चा होगा
नव आस हर्ष हिय धरते हैं
उनविंश का स्वागत करते हैं

-शाम्भवी मिश्रा