You are currently viewing मैं पढ़ता रहूँगा और लिखता भी

मैं पढ़ता रहूँगा और लिखता भी

मैं पढ़ता हूँ बेहद कम
और लिखता हूँ बे-कनार
लेकिन कहना चाहूंगा कि –
जो पढ़ता हूँ
रखता हूं याद।

जब पढ़ता हूँ –
केदारनाथ सिंह जी की “पांडुलिपि”
या की उनकी “मातृभाषा”
विनोद जी की कविताओं में छत्तीसगड़ी,
जैसी भाषा।
निर्मल वर्मा का “अंतिम अरण्य”
या भीष्म का कोई अफ़साना।

जब पढ़ता हूँ –
रश्मिरथी, प्रेमचंद या मधुशाला।
जब पढ़ता हूँ इंशा जी को
बनकर पाठक दीवाना।

जब सस्पेक्टेड से सिलेक्टेड
और प्लूटो की नज़्में रटता हूँ।
ग्रीन पोयम्स में आए कोहसारों पर,
किसी बैत के नशे सा चढ़ता हूँ।।
जब फ़िराक़-फ़राज़-ओ-जौन की
ग़ज़लें और फ़ैज़ की नज़्में पढ़ता हूँ।

जब मुक्तिबोध को पढ़ता हूँ
तो वे कहते हैं –
“विचार नहीं होती मन की हर प्रतिक्रिया”
और अज्ञेय का कहना है कि –
मौन स्वयं है अभिव्यंजना।।

तब मुझको यह लगता है,
अक्सर, यकसर लगता है।

की अभिव्यक्ति के नाम पर यारों
कुछ अगड़म-बगड़म लिख देना,
और उसमें इल्म लपेट लपेट कर,
तमाम जहाँ को सीख देना।
यहां वहां की बात उठाकर,
ऐसे-वैसे बक देना
शब्दों, लफ्ज़ के तुक बनाकर,
ऊपर-नीचे रख देना,

साहित्य नहीं है, अदब नहीं है
और नहीं है लिट्रेचर।

“यह नहीं है तो क्या है”
का सवाल मुझे अब घेरे है
तब भी मुझको घेरे था,
अब भी मुझको घेरे है

जिससे बाहर निकलने खातिर –
मैं पढ़ता रहूँगा
और लिखता भी।

– प्रद्युम्न आर चौरे