You are currently viewing ज़रूरी है

ज़रूरी है

नदी के उस पार अब पहुंचना है बहुत जरूरी
डर तो लगता,जिसे जीतकर तैरना है जरूरी

नादान परिंदों की तरह मन घूमता रहता रात दिन
अंत में मगर कभी न कभी घोंसले ढूँढना है जरूरी

कब तक खामोशी की हाथ पकड़ कर चलते रहे
कभी दिल खोलकर यार से बात करना है जरूरी

नफरत की गली में कब तक अंधेरे में भागते रहे
थक कर एक दिन राह प्यार की ढूंढना है जरूरी

एक शानदार महल सा बनाके रखते जिन्दगी को
किसी जरूरतमंद को इसी को सौपना है जरूरी

उसूलों के हद में रिश्ते निभाना बेशक बहुत अच्छा
किसी की जिन्दगी बसाने उसूल तोड़ना है जरूरी

नागमणि मलिरेड्डी