You are currently viewing हम दोनों

हम दोनों

सारी बातें हो चुकी
अब क्या करेंगे हम दोनों?
हाँ,एक लंबी राह पर चल पड़ेंगे
पैदल-पैदल हम दोनों और,
कुछ ही क़दम चलने के बाद
आ जाएगी कोई बात याद
या मुझको या तुमको,
बस मुस्कुरा देंगे तब हम
और कसकर पकड़ लेंगे हाथ एक-दूसरे का।
फिर हाथों को
आ जाएगी कोई बात याद
फिर हँस पड़ेंगे वे दोनों।
तब हम गुदगुदी सी महसूस करेंगे हाथों में
पहले ढीली करेंगे पकड़ हाथों की
फिर छोड़ देंगे हाथों को
फिर चल-चलकर जब थक जाएँगे
तब रुककर
गले मिलेंगे हम दोनों
फिर जिस्मों को छुअन से
आ जाएगी कोई बात याद
तब क्या करेंगे हम दोनों ?

– विशाल वर्मा