You are currently viewing सावन

सावन

देखो सावन आया
मस्त संग बादल लाया
बरखा गिरी
बिजली ने खूब सुर ताल लगाया
देखो सावन आया
रूठे मौसम को पंख लगी
सनसन सन हवा चली
ये सिहरन तेरी आहट तो नहीं,
उम्मीदों का बौछार है लाया
देखो सावन आया
कहीं गुलाबी जग हुआ
तो कहीं गुलाबी चेहरा
अबकी बार हमारे मिलन पर न हो कहीं कोई भी पहरा
पपीहे भी लगा रही गुहार
सुमनों पर आ गई बहार
है कोई खुमार सा छाया
देखो सावन आया
देखो सावन आया ……!

  • स्मृति किरण