You are currently viewing वक़्त के मुसाफिर

वक़्त के मुसाफिर

आँखों में वो जूनून दिखा
जो समंदर डुबो दे
उम्मीदों में वो अलख जगा
जो घने अँधेरे को चीर दे
खुदी को पहचान तू ग़ालिब
की बस नहीं है खुदी का सवाल
औरो का भी वजूद है तुझी से
ये वक़्त को साबित कर जता दे
ऐ वक़्त के मुसाफिर…

कभी जो टूटे तू,
तो मिट्टी सा संवर के दिखा दे,
गर कश्ती फंसी हो, लाख तूफानों में,
तू दरिया चीर कर बता दे
राह में बिछे हो कांटे तो क्या?
पाँव में पड़े हो छाले तो क्या?
तू राह पर बिना डिगे,
मंजिल पर चल कर दिखा दे
ए वक्त के मुसाफिर तू खुद को साबित कर के बता दे…

कभी जो दिखे किसी के आँसू
तू उन्हें मोती बना दे
होता नहीं ये सफर आसां
कितने मिलेंगे और छूटेंगे
तू रखना अपनी फितरत कुछ इस तरह,
की किसी के भी दिल में जगह बना ले,

ऐ वक़्त के मुसाफिर…
जब न हो सर पर छत
तो बारिश का मजा लेना,
तकलीफों के सौदागर बनना
ग़मों को बांट देना
जिंदगी का गीत कुछ यूँ लिखना की,
हर कोई उसे अपना साज बना ले,
ऐ वक़्त के मुसाफिर….

-इरीना बाघेल